रांची, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री एनोस एक्का के रांची में डोरंडा थानाक्षेत्र के एयरपोर्ट रोड स्थित बंगले को कब्जे में ले लिया है। ईडी ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट-2002 के तहत की है। एक्का कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। पत्नी को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। बंगला उनकी पत्नी मेनन एक्का के नाम पर है।
संपत्ति अटैच किए जाने के फैसले के खिलाफ एक्का ने हाइकोर्ट से स्टे ले लिया था। रोक की अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने बंगले को सील कर लिया है। इस बंगले की कीमत करीब 50 करोड़ रुपए है। घर के बाहर ईडी ने अटैच करने का नोटिस चिपका दिया है।
कोडा मंत्रिमंडल में थे मंत्री
मधु कोडा मंत्रिमंडल में एक्का मंत्री रहे थे। उसी दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का उन पर आरोप लगा था। फिलहाल एक्का पारा शिक्षक हत्याकांड में सिमडेगा जेल में बंद हैं।