आगरा,केन्द्रीय अनुसूचित जाति जनजाति (एससी-एसटी) आयोग अध्यक्ष एवं सांसद रामशंकर कठेरिया की भतीजी को परिवार सहित देर रात जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। अज्ञात बदमाशों ने आवास विकास कालोनी के सेक्टर-11 स्थित उनके आवास में आग लगा दी गई। जिसके बाद परिवार घर में लपटों से घिर गया। पड़ोसियों ने जैसे-तैसे सभी को बाहर निकाला। भतीजी और उसकी बच्ची गंभीर घायल हैं। सीटी टीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है।
जानकारी के अनुसार एससी आयोग अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया ने अपनी भतीजी उमा की शादी लगभग ढाई साल पहले आवास विकास कालोनी, सेक्टर-11 निवासी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी बैजनाथ के बेटे से की थी। यह शादी इसलिए वीवीआईपी थी कि उनकी भतीजी को आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आए थे। बताया जाता है कि मंगलवार देर रात तकरीबन 1.30 बजे उनकी भतीजी उमा, सास-ससुर, पति और आठ माह का बच्चा घर में सोये हुए थे, तभी घर में कुछ लपटें उठती दिखी। परिवार के लोग जागे तो पूरा घर लपटों से घिर चुका था। घर में चीखपुकार मच गई। पड़ोसियों ने छत के रास्ते दरवाजे तोड़कर परिवार को बाहर निकाला। इसमें भतीजी उमा और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हैं। सभी को रात में ही निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं घर का सारा सामान पूरी तरह खाक हो गया।