मुंबई,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के दो बार अध्यक्ष रहे शशांक मनोहर ने आईसीसी के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की वजह निजी व्यस्तताऐं बताई जा रही हैं।
पता चला है कि उन्होंने तत्काल ही पद छोड़ दिया है ।
उन्हें पिछले साल मई में निर्विरोध आईसीसी का अध्यक्ष चुना गया था। वे क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था के पहले निर्वाचित चैयरमैन थे। वह दा साल तक इस पद पर बने रह सकते थे।
साल 2016 में बदले हुए नियमों के साथ वह पहले स्वतंत्र चेयरमैन बने थे। उनका चयन सभी की सहमति के साथ किया गया था। 2008 से 2011 के बीच वह पहली बार बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे।