खाद्यान्न घोटाले में महिला पूर्ति निरीक्षक भी निलम्बित

लखनऊ,बहुचर्चित खाद्यान्न घोटाले में इलाहाबाद की एक और महिला पूर्ति निरीक्षक रेनू द्विवेदी को निलम्बित कर दिया गया। निलम्बित हुई पूर्ति निरीक्षक का घोटाले के लिए ई-पोस मशीन इधर-उधर ले जाने का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। निलम्बित हुई पूर्ति निरीक्षक जिलाधिकारी के आदेश का भी अनुपालन नहीं कर रही थी। विदित हो कि प्रदेश के 43 जनपदों में हुए खाद्यान्न घोटाले की शुरूआत इलाहाबाद तथा नोएडा में हुई थी। खाद्य आयुक्त आलोक कुमार ने जांच करायी तो पता चला कि ई-पोस मशीनों में दूसरे के स्थान पर आधार कार्ड फीड कर खाद्यान्न वितरण में फर्जीवाडा किया गया है। इस दौरान इलाहाबाद में तैनात महिला पूर्ति निरीक्षक रेनू द्विवेदी का एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह राशन दुकानदारों को बता रही थी कि उक्त व्यक्ति के पास ई-पोस मशीन लेकर जाओ, जहां आधार कार्ड फीड कर खाद्यान्न वितरण किया जा सकता है। इस आडियो की जांच हुई तो आवाज पूर्ति निरीक्षक रेनू द्विवेदी की ही होने की पुष्टि हुई। इस पर इलाहाबाद के जिलाधिकारी ने रेनू द्विवेदी को क्षेत्र से हटाकर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध किये जाने के निर्देश दिये थे। डीएम के आदेश के बाद भी उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय में ज्वाइन नहीं किया। देर रात खाद्य आयुक्त आलोक कुमार ने रेनू द्विवेदी को निलम्बित कर दिया। इससे पहले बागपत की महिला पूर्ति निरीक्षक कृष्णा कुमारी को निलम्बित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *