नई दिल्ली,गोवा में मनोहर पर्रिकर को सरकार बनाने के लिए राज्यपाल द्वारा बुलाए जाने के फैसले का वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बचाव किया है। उन्होंने फेसबुक पर कहा कि गोवा में बहुमत चुराने का कांग्रेस का आरोप कुछ ज्यादा ही हो रहा है।
जेटली ने कहा कि पर्रिकर के नेतृत्व में 21 विधायकों को देखते हुए गोवा के राज्यपाल कांग्रेस के 17 विधायकों को सरकार बनाने कैसे बुला सकते थे।
उन्होंने लिखा, गोवा चुनावों में सीधा फैसला नहीं आया त्रिशंकु विधानसभा की वजह से चुनाव बाद गठजोड़ करना पड़ा है। जिसका दावा राज्यपाल के सामने रखा। उन्होंने लिखा इसके लिए झारखंड (2005),जम्मू-कश्मीर (2002) और दिल्ली विधानसभा चुनाव (2013) का उदाहरण देखा जा सकता है।