मध्यप्रदेश में ई टेंडरिंग घोटाले में जांच किसके इशारे पर रोकी गई- कांग्रेस

नई दिल्ली,मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधि विभाग के प्रमुख विवेक तन्खा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर मध्य प्रदेश में हुए ई टेंडरिंग घोटाले की जांच समुचित रूप से कराने की मांग की है। तन्खा ने अपने पत्र में विभिन्न बिंदुओं में इस घोटाले को लेकर सरकार और अन्य एजेंसियों द्वारा की जा रही लापरवाही की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि मुख्य सचिव द्वारा मई 2018 में इस मामले में ईओडब्ल्यू को समुचित कार्यवाही का निर्देश देने के बावजूद भी कथित रूप से ऊंची पकड़ रखने वाले अधिकारियों और उनके सहयोगियों को बचाने के लिए जांच में ढिलाई बरती गई। तन्खा ने कहा कि जांच का जिम्मा भी कुछ विशेष लोगों को सौंपा गया।
तन्खा ने अपने पत्र में कहा है कि इस घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले अधिकारी, जो कि मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के एमडी थे, उनका स्थानांतरण कर दिया गया। तन्खा ने अपने पत्र में मुख्य सचिव द्वारा इस मामले में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए जाने के बावजूद ईओडब्ल्यू द्वारा मामले की उचित तरीके से जांच ना कराने सहित अनेक बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण किया है और आयोग से मांग की है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए ताकि चुनाव से पहले सच्चाई सामने आ सके। तन्खा का यह भी कहना है कि यह मामला मध्य प्रदेश के चुनावी परिदृश्य पर प्रभाव डाल सकता है, इसलिए इसकी संवेदनशीलता से जांच-पड़ताल की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *