बघेल का सत्याग्रह नौटंकी हाईकमान पद से हटाए -भाजपा

रायपुर,कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा आज मंत्री राजेश मूड़त की अश्लील सीडी कांड में सरकार द्वारा उन्हें फंसाये जाने पर सत्याग्रह के एलान और केस में वकील ना करने के साथ ही जमानत का आवेदन दाखिल नहीं करने पर उनकी गिरफ्तारी से सियासत गरमा गई है.उनकी गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनके इस्तीफे मांग करते हुए उन्हें हाईकमान से पद से बर्खास्त करने की मांग की है.
प्रदेश प्रवक्ताओं संजय श्रीवास्तव और सच्चिदानंद उपासने ने कहा की बीजेपी हमेशा से न्याय व्यवस्था का सम्मान करती आई है. एक घृणित अपराध के आरोप में जेल गए कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा राजनैतिक लाभ की दृष्टि से शहीद होने की मंशा को छत्तीसगढ़ की जनता कभी पूरी नहीं होने देगी. उन्होंने कहा बघेल को यह पता है कि वह अब अब बच नहीं सकते तो अनेक तरह की नौटंकी कर वे कानून-व्यवस्था का अपमान कर रहे हैं.उन्होंने कहा की बघेल पर जिस तरह के घृणित कृत्य के आरोप हैं, ऐसा अमूमन आदतन अपराधी ही किया करते हैं. बघेल ने समूचे छत्तीसगढ़ का सर शर्म से झुका दिया है. छत्तीसगढ़ की एक अलग तासीर है. यहाँ के लोग कभी भी अपराधी मानसिकता के लोगों को सहन नहीं करते. पूर्व में भी ऐसे लोगों को यहां की प्रबुद्ध जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया है. उधर,प्रदेशाध्यक्ष धर्मलाल कौशिक ने बयान में कहा कि बघेल ने ऐसा करके छत्तीसगढ़ महतारी और प्रदेश की महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने का पाप किया है। कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व को अपने ऐसे प्रदेश अध्यक्ष को तत्काल पद से बर्खास्त करने का नैतिक साहस दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बघेल की गिरफ्तारी से इस बात की पुष्टि हो जाती है कि अब कांग्रेस के नेता चरित्र-हत्या करके अपना राजनीतिक वजूद बचाने की शर्मनाक हरकतों के दोषी हैं। श्री कौशिक ने इस पूरे मामले में चल रही जांच प्रक्रिया को राजनीतिक प्रतिशोध बताने के कांग्रेसी प्रयासों को भी हास्यास्पद करार दिया और कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग तो खुद कांग्रेस ने ही की थी और जब राज्य सरकार ने जांच सीबीआई को सौंपी तो वे इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताने लगे! सत्ता-विछोह में बिलबिलाते कांग्रेस नेताओं को पहले अपने मानसिक और वैचारिक संतुलन का अच्छी तरह परीक्षण करा लेना चाहिए। जब उनकी ही मांग पर इस मामले की सीबीआई जांच शुरू हुई तो फिर कांग्रेस के नेता विचलित क्यों हैं?
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री कौशिक ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल सौदे पर लगातार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने में लगे हैं और उनके प्रदेश नेता चरित्र हत्या के महाझूठ पर सवार हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रहे राहुल गांधी को पहले अपना घर संभालने की नसीहत देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यदि राहुल गांधी में जरा भी नैतिक साहस है तो वे तुरंत चरित्र-हत्या करके राजनीति को दागदार बनाने वाले भूपेश बघेल को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से बर्खास्त करें। जमानत न लेकर जेल जाने वाले बघेल इस मामले को राजनीतिक रंग देकर बेजा लाभ उठाने की लाख कोशिशें कर लें, लेकिन प्रदेश की जनता कांग्रेस नेताओं के ऐसे शर्मनाक व घृणित मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।

मंत्री मूड़त ने ट्वीट किया –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *