नई दिल्ली ,सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को निर्देश दिया की वह सरकार के गठन से सम्बंधित सभी औपचारिकताए 15 मार्च तक पूरी करे तथा 16 मार्च को विधानसभा में नव नियुक्त मुख्यमंत्री को बहुमत साबित करने का आदेश दे। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने से रोकने की दलील को नहीं माना और कहा की वह राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करे। इसके बाद राज्यपाल ने कांग्रेस के लोगो को दोपहर 1. 30 बजे भेट का समय दिया है इस बीच पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा की गोवा में भाजपा विधायको की खरीद फरोख्त कर सरकार बनाने की कोशिश कर रही हे जो की लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ है। उधर पर्रिकर आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री की शपथ ले रहे हे जिसमे शामिल होने दिल्ली से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह जा रहे है।