नई दिल्ली,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे में आज पीएम मोदी से सफाई मांगी उन्होंने कहा की पीएम चुप हैं जबकि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने हमारे पीएम को चोर कहा है,राहुल ने कहा की ‘ऑफसेट साझेदार ’ के संदर्भ में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का बयान आने के बाद यह साफ हो गया है की देश का चौकीदार चोर निकला है.
राहुल आज यहाँ पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे,उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी ने भारतीय रक्षा बलों पर 130,000 करोड़ रु की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की है। उन्होंने आरोप लगाया,कि पीएम ने शहीदों के लहू का अपमान किया है। उन्होंने कहा पीएम ने भारत की आत्मा से विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा ‘प्रधानमंत्री ने बंद कमरे में राफेल सौदे को लेकर बातचीत की और इसे बदलवाया। फ्रांस्वा ओलांद का धन्यवाद कि अब हमें पता चला कि उन्होंने (मोदी) दिवालिया अनिल अंबानी को अरबों डॉलर का सौदा दिलवाया। प्रधानमंत्री ने भारत के साथ विश्वासघात किया है।
इधर,फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार ओलांद ने कथित तौर पर कहा कि भारत सरकार ने 58,000 करोड़ रु के राफेल विमान सौदे में फ्रांस की विमान बनाने वाली कंपनी दसाल्ट एविएशन के ऑफसेट साझेदार के तौर पर अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस का नाम प्रस्तावित किया था और ऐसे में फ्रांस के पास कोई विकल्प नहीं था। गांधी और कांग्रेस पिछले कई महीनों से यह आरोप लगाते आ रहे हैं कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसाल्ट से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद का जो सौदा किया है, उसका मूल्य पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में विमानों की दर को लेकर जो सहमति बनी थी उसकी तुलना में बहुत अधिक है। इससे सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। पार्टी ने यह भी दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे को बदलवाया जिससे एचएएल से ठेका लेकर रिलायंस डिफेंस को दिया गया।
अंबानी को दिया तोहफा
राहुल ने कहा मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से एक शब्द क्यों नहीं निकल रहा है? उन्होंने कहा कि मुझे यह सुनकर हैरानी हुई और तो और नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर कुछ नहीं बोला। पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है। इसका मतलब साफ है कि नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी को ३० हजार करोड़ रु का तोहफा दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से कह रहा हूं कि कृपया करके सफाई दीजिए, मैं आपके कार्यालय की रक्षा करना चाहता हूं। आप सामने आकर यह कह दीजिए कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने जो कुछ कहा वह झूठ है। लेकिन आप तो एक शब्द कहने के लिए तैयार नहीं है।
रक्षामंत्री पर साधा निशाना
साथ ही राहुल ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं विमान के दाम बता दूंगी फिर बाद में कहती है कि राष्ट्रीय सुरक्षा की वजह से हम राफेल के दाम नहीं बता सकते है। इसका मतलब साफ है कि वह झूठ कह रही है और ये सब मिलकर अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाना चाहती थी। सोचिए, राफेल करार के कुछ दिन के बाद ही अनिल अंबानी अपनी कम्पनी बनाते है। सब झूठ बोल रहे है। किसके लिए कर रहे हैं यह साफ है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिन्दुस्तान के युवाओं अच्छे से सुनों, आपने नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया। उन्होंने ३० हजार करोड़ रुपए कॉन्ट्रैक्ट अनिल अंबानी को दिया। अंबानी ने आज से पहले कभी भी विमान नहीं बनाया। यह पैसा आपका है। आपकी जेब से प्रधानमंत्री ने पैसा निकालकर अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया। राहुल ने कहा कि अब जेपीसी से जांड होनी चाहिए।