चंडीगढ़,द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए जारी सूची से हटाए जाने से नाराज राष्ट्रीय कंपाउंड तीरंदाजी कोच जीवनजोत सिंह तेजा ने अपना पद छोड़ दिया है। तेजा ने कहा, ‘मैंने भारतीय तीरंदाजी टीम कोच पद से त्यागपत्र दे दिया है।’ तेजा ने कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ। उन्होंने कहा, ‘मैं पुरस्कार की मांग नहीं कर रहा हूं, पर उम्मीद्वारों का चयन सही होना चाहिये।’ तेजा राष्ट्रीय कंपाउंड टीम के मुख्य कोच के रूप में एशियाई खेलों के लिए जकार्ता गए थे। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता के आरोप और उसके बाद एक साल का प्रतिबंध बीती बातें हैं और वह बहुत पहले आरोपमुक्त हो चुके थे। उन्होंने कहा कि उस मामले में उन्हें गलत घसीटा गया, क्योंकि जो घटना हुई थी उसके लिए वह जिम्मेदार नहीं थी और उन्हें गलत सजा दी गई। तेजा ने कहा कि खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें तथ्यों से अवगत होना चाहिए।’