भोपाल,होली के त्यौहार की देश भर में सोमवार को धूम रही। इस मौके पर या आम और खास लोगों ने जमकर होली का लुत्फ उठाया। सुबह से ही हुरियारों की टोली गली-मोहल्लों में निकल पड़ी। इधर,इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के श्यामला हिल्स स्थित सरकारी आवास पर भी जमकर होली खेली गई। यहां मथुरा-वृदांवन से आए कलाकारों ने फागुन के गाने गाकर समां बांधा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस साल भी ढोलक की थाप पर फागें गाईं।
जबकि शिवराज ने अपने परिवार के सदस्यों और उनसे मिलने आए लोगों के साथ होली खेली, वहां आने वाले हर आदमी पर अबीर-गुलाल उड़ाया गया और उन्हें रंग लगाया गया। सीएम ने लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दीं। शिवराज के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह ने बड़ी तादाद में आए लोगां के संग होली खेली।