नई दिल्ली,रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में गोवा में भाजपा सरकार बना रही है। मंगलवार शाम वह मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। इसके पहले सोमवार को पर्रिकर ने बतौर रक्षा मंत्री पद से इस्तीफ दे दिया।
उनके इस्तीफ के बाद रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त रूप से प्रभार फिर से अरुण जेटली को सौंपा गया है। पर्रिकर से पहले वह रक्षा मंत्री का दायित्व संभाल चुक थे। पर्रिकर की मुख्यमंत्री के तौर पर यह तीसरी पारी होगी इसके पहले वह 2000 से 2005 और फिर 2012 से नवंबर 2014 तक यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। जब 2014 में मोदी सरकार में रक्षा मंत्री सरीखा महत्वपूर्ण पद लम्बे समय तक तदर्थ रूप से चलाए जाने का शोर शराबा मचा तो उन्हें गोवा से बुलाकर मोदी कैबिनेट में शामिल कर रक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया गया था। अब वह दिल्ली से गोवा लौट कर
क्षेत्रीय दलों और कुछ निर्दलीय विधायकों का समर्थन लेकर सरकार बना रह हैं।
इस बीच मीडिया रिपोर्टस क अनुसार पर्रिकर ने कहा कि मैं कल शाम कैबिनेट मंत्रियों के साथ शपथ लेने जा रहा हूं। यह पूछने पर कि उनके साथ कितने मंत्री शपथ ले रहे हैं,उन्होंने बताया कि इस पर चर्चा हो रही है।