लखनऊ,प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) के उत्पादों को हैण्डलूम के शो-रूमों के माध्यम से बेचा जायेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि शो-रूमों का पुननिर्माण करके उन्हें साज-सज्जा युक्त कराया जाय, ताकि अधिक से अधिक ग्राहक हैण्डलूम कारपोरेश के विपणन केन्द्रों पर आयें और ओडीओपी सहित हैण्डलूम के उत्पादों को क्रय कर सकें।
वह आज यहां योजना भवन में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत हथकरघा बुनकरों को रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराने की ठोस पहल सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत सरकार ने अधिक्तम सात प्रतिशत ब्याज उपादान की व्यवस्था की है। बुनकरों को अवगत कराया जाय कि अब उन्हें छः प्रतिशत ब्याज दर पर सस्ता ऋण उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि हथकरघा उत्पादों की आन-लाइन बिक्री के लिए अमेजन कम्पनी के साथ एम0ओ0यू0 किया जायेगा, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक औपचारिकताएं जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हथकरघा क्षेत्र के विकास से संबंधित भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए कारगर रणनीति बनाई जाय।