रायगढ़,मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज कहा कि छत्तीसगढ़ देश में किसानों को धान की सबसे ज्यादा कीमत देने वाला और वनवासियों को सर्वाधिक तेन्दूपत्ता बोनस देने वाला राज्य है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ रायगढ़ जिले का यह धरमजयगढ़ क्षेत्र भी विकास के मामले में पीछे नहीं है। पिछले पन्द्रह वर्षाें में इस क्षेत्र की तस्वीर बदल गई है। उन्होंने कहा कि धरमजयगढ़ बहुत जल्द रायगढ़ से चमचमाती सिक्सलेन सड़क से जुड़ जाएगा। भारत माला परियोजना के तहत इस सड़क की मंजूरी मिल गई है। सीएम अटल विकास यात्रा के तहत आज रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में विशाल आमसभा को सम्बोधित कर रहे थे. डॉ. सिंह ने आम सभा में लगभग 201 करोड़ 44 लाख रूपए की लागत के 15 विभिन्न निर्माण कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर 47 हजार 188 हितग्राहियों को 44 करेाड़ 66 लाख रूपए की सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरित किए। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर छाल को उप तहसील का दर्जा देने, धरमजयगढ़ के शासकीय महाविद्यालय में अगले शिक्षा सत्र से स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ कराने और धरमजयगढ़ में राठिया समाज के सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति की घोषणा की।