कांग्रेस आजादी के पहले गोरों से लड़ी थी, अब चोरों से लड़ेगी-कमलनाथ

देपालपुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज देपालपुर की जनसभा में कहा कि शिवराज सरकार ने लोगों के पेट में लात और छाती पर गोली मारी है। वे बेरोजगार, किसानों, महिलाओं और महंगाई की बात नहीं करते हैं, लोगों को गुमराह करने के लिये राष्ट्रवाद की बात करते हैं। ये कोई एक नाम बता दें जो उनसे जुड़ा हो, जिसकी भूमिका आजादी की लड़ाई में रही हो और जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हो। मोदी जी किस मुंह से हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाते हैं। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार एक व्यवस्था बन गयी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आजादी के पहले गोरों से लड़ी थी, अब वह चोरों से लड़ेगी। चार महीने ठहर जाइये निश्चित ही मध्यप्रदेश की विधानसभा पर कांग्रेस का झण्डा लहरायेगा।
कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने प्रचार-प्रसार पर करोड़ों रूपये खर्च करते हैं। अखबारों में 30 में से 25 दिन अपनी झूठी घोषणाएं करते हैं जो पूरी नहीं होती। इसी इंदौर में करोड़ों रूपये खर्च कर उन्होंने कई बार इन्वेस्टर्स मीट की, लेकिन नतीजा शून्य है। जितने उद्योग लगते नहीं, उससे ज्यादा बंद हो जाते हैं। कहते थे कि विदेशी कंपनियां आयेंगी। चीन, कोरिया की टाउनशिप बनेगी और हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। क्या युवाओं को रोजगार मिला? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हम बंद उद्योग शुरू करेंगे और नये उद्योग लगायेंगे। जो उद्योग मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार देगा उसे हमारी सरकार उनके वेतन का 25 फीसदी पैसा देगी।
कमलनाथ ने कहा कि हम घोषणा नहीं करेंगे, हम तो संकल्प लेंगे और कांग्रेस की सरकार बनने पर उसे पूरा करेंगे। अपने संकल्प के अनुरूप हम किसानों का कर्जा माफ, बिजली का बिल हाफ और भाजपा को साफ करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग परेशान है। किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी और महिला अत्याचार में मध्यप्रदेश पहले नंबर पर है। आज प्रश्न किसान, नौजवान और महिलाओं की सुरक्षा का है, लेकिन शिवराजसिंह का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उनका तो बस मुंह चलता है। इतना सब होने के बाद में तो उनकी हिम्मत की दाद देता हूं कि वे जनता से आशीर्वाद मांगने निकले हैं। वे आशीर्वाद मांगने की बजाय आशीर्वाद खरीद रहे हैं। यदि उन्होंने सभी वर्गों के लिये जरा भी काम किये होते तो उन्हें जन आशीर्वाद यात्रा की नौटंकी नहीं करना पड़ती।

इंदौर में भव्य रोड-शो
देपालपुर की विशाल आमसभा के पश्चात कमलनाथ इंदौर हेलीकॉप्टर से पीटीएस मैदान पहुंचे। जहां से उनका रोड-शो प्रारंभ हुआ। रोड-शो सेन्ट रेफियल स्कूल से प्रारंभ होकर एम.वाय. चैराहा, दवा बाजा, आरएनटी मार्ग, रीगल चैराहा होते हुए इंदौर प्रेस क्लब पर समाप्त हुआ। रोड-शो ऐतिहासिक रहा, जिसने इंदौर में स्वागत के अभी तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिये। सैकड़ों मंचों से हजारों लोगों ने पुष्पवर्षा कर सड़क के दोनों ओर खड़े होकर कमलनाथ जी का भव्य स्वागत किया। पूरे मार्ग पर हजारों कांग्रेसजन कमलनाथ जी की अगवानी के लिये खड़े थे। कहीं आरती उतारकर, कहीं तिलक लगाकर, कहीं साफा बांधकर कहीं स्मृति चिन्ह देकर उनका भव्य स्वागत किया गया। एक घंटे का उनका रोड-शो भव्य स्वागत के कारण ढाई घंटे से अधिक चला। यह रोड-शो इंदौर के इतिहास में यादगार बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *