मुंबई,प्रकाश आंबेडकर की बीआरपी बहुजन महासंघ ने कांग्रेस-एनसीपी के महागठबंधन को जोर का झटका दिया है। प्रकाश आंबेडकर की पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अगले साल होने वाला लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने का निर्णय लिया है। इसकी घोषणा 2 अक्टूबर को औरंगाबाद में एक सार्वजनिक रैली में की जाएगी। प्रकाश आंबेडकर ने बताया कि सीटों के बंटवारे के बारे में जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा। बीआरपी के आंबेडकर ने कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल होने के लिए 12 सीटें मांगी थी, जिसका कांग्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया। इससे नाराज होकर आंबेडकर ने ओवैसी के साथ गठबंधन का फैसला किया। एआईएमआईएम के विधायक इम्तियाज जलील ने बताया कि एआईएमआईएम और बीआरपी बहुजन महासंघ में युति का फैसला पुणे स्थित प्रकाश आंबेडकर के घर पर दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में किया गया। यह युति महानगरपालिका, लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रकाश आंबेडकर महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चित चेहरा हैं। वह महान शख्सियत बाबा भीमराव आंबेडकर के पौत्र हैं और सांसद भी रह चुके हैं। सियासी पंडितों का मानना है कि प्रकाश आंबेडकर का यह सियासी दांव कांग्रेस-एनसीपी पर भारी पड़ सकता है। इस बारे में बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि कांग्रेस की तरफ से कोई सकारात्मक रुख ही नहीं दिख रहा। आखिर वह कितने दिन इंतजार करेंगे क्योंकि उन्हें चुनाव की तैयारी करनी है। माना जा रहा है कि राज्य में दलितों और मुस्लिमों को यह गठजोड़ नतीजों को काफी दूर तक प्रभावित करेगा। इसका कांग्रेस सहित अन्य दलों को नुकसान पहुंचने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना के खिलाफ मिलकर लड़ने के लिए मंगलवार को समान विचार के दलों का महागठबंधन बनाने का निर्णय कांग्रेस और एनसीपी की बैठक में किया गया था।