नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों में भाजपा की शानदार ऐतिहासिक जीत को अभिभूत कर देने वाला कहा है। उन्होंने जनता को भरोसा और उन्हेंं सहयोग प्रदान करन के लिए धन्यवाद अदा किया ।
उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और अन्य पदाधिकारियों की प्रशंसा कर उन्हें जीत के याानदार प्रयास के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा इन लोगों ने पार्टी को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।
चुनावी नतीजे आने के बाद लगातार कई ट्वीट कर मोदी ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि भाजपा को समाज के हर वर्ग से अप्रत्याशित सहयोग मिला है।
युवाओं के भारी समर्थन की वजह से उन्होंने कहा कि उनका दिल गदगद है। उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा में लगातार भरोसा जताने, सहयोग करने और उसके प्रति लगाव के लिए देश की जनता को धन्यवाद।