भोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने आज पांच राज्यों में संपन्न विधानसभा चुनावों के परिणामों को कांग्रेस पार्टी के लिए नए और कड़े संकल्पों के साथ मैदानी संघर्षों का सन्देश बताया है। उन्होंने पंजाब में पार्टी को प्राप्त स्पष्ट बहुमत, गोआ व मणिपुर में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उ.प्र.-उत्तराखंड में भाजपा की जीत पर उन्हें बधाई भी दी है ।
श्री यादव ने भाजपा के कांग्रेस मुक्त भारत बनाने पर भी तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह मोदी लहर को प्रचारित किया जा रहा है, तो पंजाब में भाजपा सिर्फ तीन सीटों में ही क्यों सिमट गई ? उन्होंने इन चुनावों में विकास की अपेक्षा धर्म आधारित कट्टरता के भरपूर उपयोग को आने वाले दिनों के लिए एक गंभीर खतरा बताया है।