मुंबई, नवोदित अभिनेता की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने कहा कि मैंने रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘किलदिल’ में काम किया था। वह बहुत मेहनती हैं। वह एक स्वाभाविक अभिनेता हैं, इसलिए वह सुपरस्टार हैं। बहुत तहजीबदार शख्स हैं। मुझे लगता है कि जुनून ही प्रतिभाशाली व्यक्ति को सफलता के मार्ग पर ले जाता है। गाविंदा का कहना है कि नए अभिनेताओं में से उन्हें रणवीर सिंह और वरुण शर्मा के साथ काम करने में मजा आता है। गोविंदा ने वरुण शर्मा की भी तारीफ की जो उनके साथ अपकमिंग फिल्म ‘फ्राइडे’ में नजर आएंगे। गोविंदा ने कहा, “मैंने हाल ही में वरुण के साथ काम किया जिसमें मुझे बहुत मजा आया। वह अनुशासित और प्रतिभाशाली इंसान हैं।”फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर में जमकर कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक डोगरा ने किया है। यह 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।फिल्म में गोविंदा और वरुण शर्मा के अलावा ‘बिग बॉस’ फेम दिगांगना सूर्यवंशी भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर और फिर उसको छिपाने की जद्दो-जेहद के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है।