भिलाई क्षेत्र से गुरूवार को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में 29 डेंगू के मरीज भर्ती हुए है जिसमें 15 लोग टाउनशिप व आस पास के क्षेत्रों के जो बीएसपी में कार्यरत लोगों के परिवार के है। जबकि 14 लोग अन्य क्षेत्रों के है। जिसमें अकेले 8 लोग हुडको के हैं। उक्त जानकारी देते हुए टाउनशिप के जनस्वास्थ्य अधिकारी के के यादव ने दी। श्री यादव ने आगे बताया कि आज की तिथि में सेक्टर 9 हॉस्पिटल में अब मात्र 80 लोग ही डेंगू के मरीज भर्ती है। जिसमें 23 लोग टाउनशिप के और 57 लोग निगम क्षेत्र के है। बीएसपी के जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू मच्छरों को समाप्त करने गोबर के कण्डों और लकड़ी में डीजल के साथ ही अन्य दवाओं का छिडक़ाव कराकर अकेले गुरूवार को 280 स्थानों पर अलाव जलाया गया। वहीं बुधवार को 70 स्थानों पर अलाव जलायाकर धुआं किया गया। शुक्रवार को भी टाउनशिप के कई स्थानों पर अलाव जलाया जायेगा। नगर में जसबे डेंगू का महामारी फैल है तबसे अब तक कुल 2147 लोगों को डेंगू होन पर भर्ती किया गया था जिसमें 2068 लोगों को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज सेक्टर 9 हॉस्पिटल से किया गया है।