भोपाल,भोपाल मेमोरियल अस्पताल (बीएमएचआरसी) के फिजियोथेरेपी विभाग के इंचाजऱ् डॉ असलम जमाली को फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीनगर में सम्मानित किया गया है। डॉ. जमाली को श्रीनगर कश्मीर में हुए काशकोन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ आई.ए.पी जे एण्ड के चैप्टर 2017 के सालाना अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में फिजियो एक्सलेन्स अवॉर्ड दिया गया हैं। इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के कई जाने-माने फिजियोथेरेपीस्ट मौजूद थे।
डॉ. जमाली बीते 14 सालों से इस प्रोफेशन से जुडे हुए हैं और अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में अपना प्रस्तुतिकरण दे चुके हैं। विगत वर्ष शिर्डी में आयोजित इंडियन असोशिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में भी सिगनिफीकेंट कोनट्रीबयूशन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।