भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने भूमि स्वामी एवं बटाईदार हित संरक्षण कानून-2016 राज्य विधानसभा में पारित किये जाने पर प्रदेश के अन्नदाता बंधुओं को बधाई दी है, वहीं इस क्रांतिकारी कानून के प्रभावी ढंग से अमल के लिए राज्य सरकार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होनें कहा कि भूमि स्वामी एवं बटाईदार हित संरक्षण विधेयक के कानून बन जाने से भूमि स्वामी के हितों का संरक्षण होगा, वहीं बटाईदार किसान, खेतिहर अनुबंध से पाबंद हो जायेगा। भूमि स्वामी को जमीन खुर्द-बुर्द हो जाने के अंदेशे से मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह कानून बदलते समय की आवश्यकता रही है। क्योंकि भूमि स्वामी स्वयं जमीन जोतने में जब अपने आपको असमर्थ पाता है तो उसे खेतिहर को बटाई अनुबंध पर देना ही विकल्प होता है, लेकिन अभी तक प्रचलित कानून में ऐसी भुलभुलैया रही है कि भूमि स्वामी हर समय जमीन अपने हाथ से निकल जाने के प्रति आशंकित रहा है। प्रचलित कानून बटाईदार के पक्ष में झुका हुआ था। लेकिन नये कानून के अमल से भूमि स्वामी और बटाईदार के बीच बटाई का अनुबंध सरल प्रक्रियागत रहेगा और सादे कागज पर भी मान्य होगा।