नई दिल्ली,एक्जिट पोल के नतीजे जारी होते ही सियासी पारा चढऩे लगा है। उप्र में कुछ एजेंसिंयों के सर्वे में भाजपा को बढ़त या फिर बहुमत की बात सामने आने से कोई सर्वे को गलत ठहरा रहा है,तो कुछ 11 मार्च का इंतजार करने को कह रहे हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सर्वे पर किसी तरह की प्रतिक्रिया से साफ इनकार कर दिया है। अलबत्ता उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के समय आए सर्वेक्षणों का क्या हश्र हुआ था यह सभी के सामने है,उन्होंने कहा उप्र में सपा-कांग्रेस का गठबंधन ही सरकार बनाएगा।
उधर,समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि वह पहले भी कहते रहे हैं,आज फिर दाहरा रहे हैं कि उप्र में सपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है। हमारी 236 सीटें आ रही हैं। उन्होंने दावे से कहा कि इससे अधिक सीटेंं आ सकती हैं,लेकिन घटेगी नहीं। उन्होंने सर्वे पर प्रतिक्रिया में कहा कि यह सरासर गलत हैं।