भोपाल, बिलखिरिया इलाके के कान्हा सैया में गुरूवार रात पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिर जाने से एक मजदूर भतलू की जान चली गई। जबकि 19 अन्य घायल हो गए,जिनमें स 16 पुरूष और तीन महिलाऐं हैं। दबे हुए मजदूरों को निकालने में दो घंटे से ज्यादा का समय लगा। स्थानीय रहवासियों के मदद को आग आने के बाद काफी लोगों को बचाया गया और घायलों को आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दो लोगों की हालत देर रात नाजुक बनी हुई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार के द्र के इस संस्थान की तीसरी मंजिल पर छत डाली जा रही थी इसके तीन पिलर डाले जा चुके थे,जैसे ही चौथा पिलर डालने की बारी आई की छत गिर पड़ी और यह हादसा हुआ। अभी तक की जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन भवन की छत कमजोर थी जिसस हादसा हुआ। इसका निर्माण कार्य करीब 2 माह पहले शुरू हुआ था। मृतक बिहार का रहने वाला था।
घटना में मृतक के परिजनों को 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है।