मुंबई, एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। उनकी जगह सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। युवा मनीष पांडे, केदार जाघव और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है जबकि राजस्थान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद नया चेहरा हैं। टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को भी इस टीम में शामिल नहीं किया गया है। पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा दिनेश कार्तिक विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वहीं शिखर धवन को उप-कप्तान बनाकर बढ़ी जिम्मेदारी दी गई। धवन को पहली बार टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
टीम में मनीष की वापसी हुई। मनीष लगातार अच्छा नहीं खेल सके हैं लेकिन चार टीमों की श्रृंखला में वापसी करते हुए उन्होंने इंडिया बी के लिए चार मैचों में 306 रन बनाए थे।
बीसीसीआई चयन समिति ने एशिया कप क्रिकेट के लिए शनिवार को 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। 15 सितंबर से शुरु हो रहा यह एकदिवसीय टूर्नामेंट दुबई और अबु धाबी में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 18 सितंबर को खेलेगी, जबकि एक दिन बाद ही 19 सितंबर को उसका मुकाबला परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
इसके लिए भारतीय टीम इस प्रकार है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), केएल राहुल, अंबति रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद।