भोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में भोपाल की नर्मदा जल परियोजना का श्रेय कमलनाथ के खाते में डाल दिया है। जिससे भाजपा के लिए इस विधानसभा चुनाव के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। बाबूलाल गौर ने मेट्रो रेल की डीपीआर बनाने के लिए तीन करोड़ रुपए केन्द्र सरकार द्वारा देने की बात कह कर मेट्रो रेल को भी कमलनाथ खाते में डाल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा यूपीए सरकार के समय जब भी मैं किसी प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली गया, कमलनाथ ने कभी मुझे निराश नहीं किया और मध्य प्रदेश के विकास के लिए हमेशा उन्होंने राशि आवंटित की।
मध्यप्रदेश विधानसभा का चुनाव कांग्रेस पार्टी कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ रही है। ऐसे समय भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा पुस्तक के विमोचन समारोह में कमलनाथ को जो श्रेय दिया गया है। उससे भाजपा को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला करने में कठिन चुनौती मिलेगी।