मुंबई,वालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अभिषेक शर्मा की अगली फिल्म की शूटिंग आज से शुरू करने जा रही हैं, जो अनुजा चौहान के उपन्यास ‘द जोया फैक्टर’ पर आधारित है। इस फिल्म में सोनम के साथ सिकन्दर खेर उनके भाई की भूमिका निभाएंगे, पापा बनेंगे रियल लाइफ चाचा संजय कपूर। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस शेड्यूल की शूटिंग की शुरुआत हुई है हंसी-खुशी वाले लम्हों के साथ जिसमें पूरा परिवार अपने घर में वक्त बिताना नजर आ रहा। दलकेर सलमान इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आनेवाले हैं। वह शूटिंग में शुक्रवार को हिस्सा लेंगे। इसके बाद टीम क्रिकेट सीक्वेंस की शूटिंग में लग जाएगी, जो मुंबई के फेमस स्टेडियम डीवाई पाटिल स्टेडियम में की जाएगी। फॉक्स स्टार स्टूडियो की चीफ क्रिएटिव ऑफिसर ने बताया कि अनुजा के नॉवल द जोया फैक्टर को लोगों ने काफी पसंद किया है। उसे हम स्क्रीन पर उतारने को लेकर काफी उत्साहित हैं। मुझे लगता है यह उनका पहला उपन्यास है, जिस पर फिल्म बन रही है।