श्रीनगर,जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीआरपीएफ और सेना की मदद से तीन आतंकी मॉड्यूल्स का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने पांच संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस मॉड्यूल के प्रमुख का नाम रिजवान अहमद पंडित है जो आवंतिपोरा का निवासी है। उसके साथ पुलिस ने शाहिद मंजूर, जाहिद अहमद, मोहम्मद हुसैन और मंजूर अहमद डार को गिरफ्तार किया है।
सुरक्षाबलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और संदिग्ध सामग्री बरामद किया है। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है।
सुरक्षाबलों को प्राथमिक जांच से पता चला है कि आतंकी मॉड्यूल तैयार करने के पीछे रिजवान का हाथ है। आवंतीपोरा में आतंकी साजिशों को अंजाम देने में और युवाओं को मिशन में शामिल होने के लिए भड़काया था।