पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्थापित होंगे दो नये विभाग

भोपाल,माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में दो नये विभाग भाषा विज्ञान अध्ययन विभाग और सांस्कृतिक अध्ययन विभाग स्थापित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न विश्वविद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक में इस संबंध में स्वीकृति दी गयी।
बैठक में विश्वविद्यालय के रीवा और खण्डवा परिसर के निर्माण की स्वीकृति दी गई। इन दोनों परिसर के निर्माण पर करीब 120 करोड़ रूपये का व्यय होगा। बताया गया कि दोनों नये विभाग में विभिन्न विषय पर शोध के लिये तीन-तीन छात्रवृत्ति दी जायेंगी। बैठक में वित्त मंत्री जयंत मलैया, कुलपति बी.के. कुठियाला, प्रबंध समिति के सदस्य उमेश उपाध्याय, प्रमुख सचिव जनसंपर्क एस.के. मिश्रा और कुलाधिसचिव लाजपत आहूजा उपस्थित थे।
अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहन राजसात हों
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहनों को राजसात करने के निर्देश खनिज विभाग की समीक्षा बैठक में दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खनिज सर्वे के कार्य को प्राथमिकता से किया जाये। जिला खनिज प्रतिष्ठान नियम के तहत प्राप्त राशि से जिलों में अधोसंरचना संबंधी कार्य करायें। बताया गया कि नवीन गौण खनिज नियम का प्रारूप तैयार किया गया है। गत फरवरी माह के अंत तक अवैध उत्खनन के 748 प्रकरण दर्ज कर 227 करोड़ रूपये का अर्थदण्ड तथा अवैध परिवहन के 9951 प्रकरण दर्ज कर 28 करोड़ 71 लाख रूपये का अर्थदण्ड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *