मैड्रिड,अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को बार्सिलोना ने कप्तान नियुक्त किया है। मेसी आंद्रेस इनिएस्ता की जगह लेंगे। इनिएस्ता 2015 से बार्सिलोना के कप्तान थे। उन्होंने हाल ही में वह जापान के क्लब विसेल कोबे से जुड़ गये हैं। हाल ही में खत्म हुआ फुटबॉल विश्व कप मेसी के लिए अच्छा नहीं रहा था। मेसी की टीम अर्जेंटीना नॉकआउट स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी थी। अब देखना होगा कि मेसी की कप्तानी में बार्सिलोना के लिए आने वाला सीजन कैसा होता है। मेसी ने इनिएस्ता की गैरमौजूदगी में बार्सिलोना की कप्तानी की है। अब वो क्लब के नियमित कप्तान होंगे। मेसी क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस दिग्गज स्पेनिश क्लब के लिए अभी तक 552 गोल किए हैं।