बंगलुरू -भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने बैंगलुरु में 188 रनों का लक्ष्य मैच जितने के लिए रखा है दूसरी पारी में भारत की पूरी टीम 274 रन बना कर आउट हो गई आज सबेरे ऑस्ट्रेलिया ने जैसे ही नई गेंद ली भारत के एक के बाद एक विकेट गिरते गए और पूरी टीम लंच के समय आखिरी ओवर में आउट हो गए भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक 92 रन बनाये उधर ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने 6 विकेट लिए जबकि औक़िफ़ और स्टॉक्स ने 2-2 खिलाडियों को आउट किया. भारत की और से इशांत शर्मा और रिद्धिमान साह के बीच आखिरी विकेट के लिए 18 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को आखिरी पारी 188 रन बनाने की कड़ी चुनोती दी है.