बेंगलुरू, बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से पिछडऩे के बाद भारत ने दूसरी पारी में लंच के बाद पहला विकेट खोकर 66 रन बना लिए हैं। कंगारूओं की पहली पारी 276 रन पर सिमटी, स्पिनर रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 7 विकेट 63 रन देकर झटके हैं।
अभी लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा बैटिंग कर रहे हैं। राहुल 40 और पुजारा 12 रन पर क्रीज पर थे। कंगारूओं ने 87 रन की अहम बढ़त ले ली है।
आज स्टीव ओकीफी चार रन बनाकर नाट आऊट रहे। आज जो बल्लेबाज आऊट हुए उनमें हेजलवुड (1), नाथन लियोन (0) मैथ्यू वेड (40) और मिचेल स्टॉर्क (26) रन शामिल हैं। लियोन और वेड एलबीडब्ल्यू आऊट हुए। लंच के समय भारत ने बिना विकेट खोए 38 रन बनाए थे, लंच के बाद मुकुंद आऊट हा गए उन्होंने तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर छक्का भी लगाया था।