रेहटी/सीहोर,अंधी रफ्तार ट्र्रक ने एक मासूम को रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इंंदौर-भोपाल मार्ग पर मेहतवाड़ा के पास राहगीर को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई कार में बैठे लोग और राहगीर घायल हो गए।
मामला ग्राम बोरी का है,जहां ढाई वर्षीय बच्चे को ओबेदुल्लाागंज की ओर से आ रहे ट्रक रौंद दिया। मेहतवाड़ा वायपास के पास राहगीर को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिन्हें देवास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।