भोपाल, भोपाल के बाबे अली ग्राउण्ड पर आज सुबह आईएएस और आईपीएस-इलेवन के बीच 20 ओव्हर का क्रिकेट मैच खेला गया। मैच में आईएएस-इलेवन ने 118 रन से रिकार्ड जीत हासिल की। मैच में कई रिकार्ड भी बने।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आईएएस-इलेवन ने एक विकेट पर 256 रन बनाये। ओपनर बल्लेबाज श्री हिमांशु ने 15 छक्के और 13 चौकों की मदद से शानदार 168 और श्रीकांत ने नाबाद 67 रन बनाये। इसके साथ ही पहले विकेट के लिये 255 रन की साझेदारी भी हुई। आईपीएस-इलेवन 256 रन की चुनौती का सामना करने में विफल रही। आईएएस-इलेवन की सटीक गेंदबाजी ने उन्हें 20 ओवर में सात विकेट खोकर 138 रन पर ही रोक दिया। आईएएस-इलेवन की ओर से
वित्त सचिव अनिरूद्ध मुखर्जी और कलेक्टर भोपाल निशांत वरवड़े ने 2-2 विकेट लिये। वरवड़े ने खुद की गेंद पर आईजी योगेश चौधरी का दर्शनीय कैच भी पकड़ा। मेन ऑफ दी मैच हिमांशु, बेस्ट बेट्समेन श्रीकांत, बेस्ट बॉलर अनिरूद्ध मुखर्जी और बेस्ट फील्डर रोहित चुने गये। बाबे अली मैदान पर हुए इस मैच की आईएएस इलेवन की पारी लम्बे समय तक खेल प्रेमियों को याद रहेंगी।