भोपाल, एक पवित्र संकल्प लिए बुर्जुग, महिलाएं, बच्चे और युवा सभी अपने परिवार और मित्रों के साथ आज सुबह 6 बजे से ही टीटी नगर स्टेडियम में एकत्रित होने लगे थे। यहां का नजारा देखते ही बन रहा था। मौका था यहां उद्दीप वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित समानता 2 मिनी मैराथन का। यहां मौजूद प्रत्येक प्रतिभागी के चेहरे पर दिव्यांगों के लिए कुछ कर दिखाने का जोष, जुनून और जज्बा साफ दिखाई दे रहा था। हरकोई सिर्फ इस पवित्र संकल्प के साथ यहां आया था कि दिव्यांगों के प्रति समाज में फैले भेदभाव को जड से मिटा दिया जाए। उन्हें किसी से भी कम न समझते हुए हर क्षेत्र में बराबरी का दर्जा दिया जाए। समाजसेवी अरुणेश्वर सिंह देव, सोसायटी की फाउंडर पूनम श्रोती और सबधाणी कोचिंग के आनंद सबधाणी ने न सिर्फ हरीझंडी दिखलाकर मिनी मैराथन को रवाना किया बल्कि एक प्रतिभागी के तौर पर सभी साथियों का भरपूर उत्साह बढाया। दो वर्गों में आयोजित की गई यह मैराथन टीटीनगर स्टेडियम से प्रारंभ होकर लिंक रोड 1 होते हुए बोर्ड ऑफिस चैराहे से आगे बढकर टीटी नगर स्टेडियम पर ही समाप्त हुई। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दीपक जोशी और सांसद अलोक संजर ने सभी विजेताओं को और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।