वॉशिंगटन,अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप सोमवार को डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्यॉरिटी में नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। अमेरिका मीडिया में इस बारे में आ रही रिपोर्टस में कहा गया है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप के पहले वाले आदेश से अब आ रहा प्रस्ताव किस तरह से अलग है।
गौरतलब है करीब एक महीने पहले ट्रंप ने 7 मुस्लिम बहुल देशों इराक, ईरान, लीबिया, लेबनान, दक्षिण सूडान, यमन और सीरिया के नागरिकों के अमेरिका में 90 दिनों तक एंट्री पर बैन लगा दिया था। हालांकि उनके आदेश पर सिएटल की जिला अदालत ने रोक लगा दी थी। इसके बाद सैन फ्रांसिस्को की सर्किट कोर्ट ने भी इस आदेश को बनाए रखा था।