भोपाल,मध्यप्रदेश विधान सभा सचिवालय की सेवा से 28 फरवरी, 2017 को अधिवार्षिकी-आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए अनुभाग अधिकारी पुरूषोत्तम गंगराड़े तथा सहायक ग्रेड-एक श्रीमती सरोज तिवारी को आज विधान सभा सभागार में समारोह पूर्वक विदाई दी गई । इस अवसर पर प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने सेवानिवृत्तों को शॉल-श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । विदाई अवसर पर अपने उदबोधन में प्रमुख सचिव सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त हो चुके गंगराड़े एवं श्रीमती तिवारी ने सचिवालय में अपनी सेवाएं पूर्ण लगन, कर्मठता एवं ईमानदारी से देते हुए सदैव सौम्य एवं शालीन व्यवहार का परिचय दिया है । सिंह ने सेवानिवृत्तों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । अपर सचिव पी.एन. विश्वकर्मा द्वारा कार्यक्रम में आभार व्यक्त किया गया ।