भोपाल, फिल्मों के सार्वजनिक प्रदर्शन को नियंत्रित करनेवाली संस्था केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड में मध्यप्रदेश से वर्ष 2017 के लिए वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा और डॉ. मयंक चतुर्वेदी को फिर एक बार अपनी एडवाइजरी कमेटी में लिया गया है। इसके पहले वे पिछले वर्ष की कमेटी में भी थे। उन्हें बोर्ड ने अपने मुंबई रीजन के लिए चुना है।
वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा इस वक्त मध्यप्रदेश शासन में राष्ट्रीय एकता समिति के उपाध्यक्ष भी हैं, और उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है। उधर, डॉ. मयंक चतुर्वेदी पिछले 21 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। ग्वालियर के रहने वाले डॉ. चतुर्वेदी ने 9 पुस्तकें संपादित एवं अन्य 10 मीडिया एवं साहित्य से जुड़ी पुस्तकों का लेखन किया है।