उज्जैन,ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर उज्जैन में श्रद्धालु अब नंदी से अपनी मनोकामना उनके कान में नहीं बोल पाएंगे। उल्लेखनीय है कि मंदिर प्रशासन ने नंदी की मूर्ति के पास बैरिकेटिंग कर दी है, जिसके कारण श्रद्धालु अब नंदी तक पहुंच ही नहीं पाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकाल मंदिर के नंदी के कान में भक्त अपनी मनोकामना व्यक्त करते थे, जिसके कारण पिछले दिनों नंदी की मूर्ति हिलने लगी थी। इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने मूर्ति के आसपास सफेद सीमेंट लगवाकर मूर्ति को हिलने से रोका। उसके बाद वहां पर बैरिकेटिंग कर दी, जिसके कारण अब श्रद्धालु अपनी मनोकामना नंदी के कान में नहीं कह पाएंगे।
महाकाल मंदिर की मान्यता है कि नंदी के कान में भक्तों की जो मनोकामना होती है, वह बोलने से मनोकामना महादेव तक पहुंचती है।