भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मानहानि के मामले में भोपाल के अपर सत्र न्यायाधीश काशीनाथ सिंह की अदालत में शनिवार को सीहोर जिले भाजपा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी के बयान दर्ज हुए।
यह मामला प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा के खिलाफ दायर किया गया है। जो 21 जून 2014 को उनकी पत्रकार-वार्ता पर आधारित है,जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि परिवहन आरक्षक भर्ती परीक्षा में सीएम की ससुराल गोंदिया के 19 परीक्षार्थियों की नियुक्तियां की गई हैं। इसके बाद जिला लोक अभियोजक आनंद तिवारी ने मिश्रा के खिलाफ शासन की ओर से
मानहानि का केस दायर किया था। अब इसकी अगली सुनवाई 21 मार्च तय की गई है।