लुसाने,भारतीय पुरुष हॉकी टीम विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है। अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) द्वारा जारी ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी की टीम को छठे स्थान पर धकेल दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी नंबर एक पर बनी हुई है। वहीं अर्जेंटीना की टीम दूसरे जबकि बेल्जियम तीसरे स्थान पर है। वहीं हॉलैंड टीम चौथे स्थान पर है। कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में यहां खेल रही भारतीय टीम ने पांचवां स्थान हासिल किया है, जर्मनी की टीम एक स्थान फिसलते हुए छठे स्थान पर पहुंच गयी है। इसके अलावा, शीर्ष-10 टीमों की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड, स्पेन, न्यू जीलैंड और आयरलैंड सातवें से 10वें स्थान पर कायम है।