पुलवामा, जम्मू कश्मीर के पुलवामा के त्राल में भारतीय सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। अब तक तीन आतंकी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया।
सेना के दो और सीआरपीएफ का एक जवान भी इस दौरान घायल हो गए हैं। इधर, सुरक्षाबलों को त्राल में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खूफिया सूचना मिली थी। जिस पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को साथ लेकर सीआरपीएफ और सेना ने सारे इलाके की नाकेबंदी कर दी थी। उसी समय आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरु कर दिया।