रायसेन, यहां के थाना सुल्तानपुर के सेमरी खुर्द से स्कूल जा रही कक्षा चौथी की एक छात्रा को रेत से भरे डंपर द्वारा बुरी तरह से रौंद दिया गया,जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस सडक़ हादसे की घटना से नाराज भीड़ ने डंपर चालक को पकडऩे की कोशिश की। लेकिन वह भाग निकलने में कामयाब हो गया। जिसके बाद नाराज भीड़ ने रेत के डंपर में आग लगा दी। जिस पर दमकल कर्मी आधे घण्टे की मशक्कत के बाद काबू पा सके।
उधर,पुलिस ने रेत से भरा डंपर जब्त करने क साथ ही चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सुल्तानपुर पुलिस ने आगजनी करने वाले आधे दर्जन लोगों के खिलाफ भी मामला रजिस्टर किया है। इधर,सुल्तानपुर थाने के टीआई जयपाल इनवाती ने बताया कि उंपर महादेव बिल्डिंग मटेरियल्स,रेत सप्लायर सुल्तानपुर का था,जो सेमरी खुर्द से आ रहा था। जिसने पहली कक्षा की छात्रा अलीसा बी पुत्री अनीस खान मंसूरी उम्र 10 वर्ष को कुचल दिया।