न्यूयॉर्क, अमेरिका भारतीय मूल के एक कारोबारी की साउथ केरलाइना में घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है।
पता चला है कि हरनिश पटेल रात में दुकान बंद कर जब घर की ओर लौट रहे थे,तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसकी जानकापरी एक महिला द्वारा फोन पर पुलिस को दी गई। उसने बताया कि चीखने और गोलियां चलने की आवाज सुनी गई है।
हरनिश की हत्या से लैंकैस्टर के लोग खासे नाराज है। उनके परिवार में पत्नी और एक बच्चा ही अब है। इधर,हरनिश को श्रद्धांजलि दे रहे लोग दुकान के बाहर बलून्स और फूल छोड रहे हैं।
उधर, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हेट क्राइम्स की निंदा करते हुए भारतीय इंजिनियर श्रनिवास कूचिभोतला की हत्या पर खेद जताया था.