बेंगलुरू,भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच भारत का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ। पूरी टीम इंडिय़ा 189 रन बनाकर आऊट हो गई। सिर्फ के एल राहुल ही कंगारूओं की गेंदबाजी के सामने टिक सका अन्यथा पूरी टीम और भी नुकसान में रहती।
जबाव में कंगारू टीम बिना किसी नुकसान के खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के चानीस रन बना सकी थी। उसका कोई भी खिलाड़ी ऑट नहीं हुआ था। विराट और नायर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। करुण नायर 26 और कोहली 12 रन ही बना सके।
कोहली लंच ब्रेक के बाद 12 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। अजिंक्य रहाणे भी 17 रन बनाकर लियोन का शिकार हुए। लंच ब्रेक से ठीक पहले चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि पहला झटका 11 रनों पर ही लग गया था। लेकिन राहुल और पुजारा पारी संभालने क बावजूद मैच में भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने मेुं मदद नहीं कर सके।