लखनऊ, उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे दौर में शनिवार को 7 जिलों की 49 सीटों पर वोट डाले गए। इस दौर में अधिकांश जिल पूर्वी उत्तर प्रदेश के थे,जिनमें गोरखपुर और आजमगढ़ सरीखे राजनीतिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील स्थान भी शामिल थे।
49 सीटों पर 65 फीसदी तक वोट पडऩे का अनुमान है।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और भारतीय जनता पार्टी सांसद योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा भी इस दौर से जुड़ी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा सपा और बसपा मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं। 49 सीटों पर 635 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है।
चुनाव शांतिपूर्ण रहा, केन्द्रीय बलों की करीब 700 कंपनियों की चुनाव में ड्यूटी रही।