भोपाल, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मानहानि के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश काशीनाथ सिंह की अदालत में शुक्रवार को पूर्व आईएएस अफसर एसएस उप्पल और तीन वरिष्ठ पत्रकारों क साथ सात गवाहों के बयान हुए। इसकी सुनवाई शनिवार को भी जारी रहेगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान के शनिवार को अदालत में बयान दर्ज हो सकते हैं।
क्या है मामला
21 जून 2014 को के के मिश्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस में सीएम व उनके परिवारीजनों पर आरोप
लगाया था कि परिवहन आरक्षक भर्ती में उनकी ससुराल गोंदिया महाराष्ट्र के 19 परीक्षार्थियों की नियुक्तियां की गई हैं।