इंदौर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त संघ चालक डॉ. प्रकाश शास्री ने शुक्रवार को कहा कि उज्जैन में केरल के मुख्यमंत्री को लेकर विवादित बयान देने के कारण संघ के बारे में भ्रम की स्थिति बनी है,इसमलए भाषण देने वाले कुंदन चंद्रावत को केंद्र (संघ) के आदेश पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दायित्व से मुक्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि यद्यपि कुंदन जी चंद्रावत ने अपने बयान पर खेद व्यक्त कर दिया है,बयान वापस भी लिया है। इस लिए मामले को यहीं समाप्त कर देना चाहिए।