ब्रेडा,भारत का हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने पेनल्टी शूट आउट में 3-1 से मात दी। जहां ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब बचाने में सफल रहा वहीं भारत को फिर से सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2016 में भी भारतीय टीम को सिल्वर मेडल मिला था।
नीदरलैंड्स के ब्रेडा में खेला गया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। चौथे क्वार्टर का खेल समाप्त होने तक दोनों दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं। लेकिन पेनल्टी शूट आउट में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली।
गौरतलब है कि भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक पांच मैच खेले हैं। जिसमें उसे सिर्फ में दो जीत मिली और एक में हार झेलनी पड़ी। जबकि दो मैच भारत ने ड्रॉ खेले। वहीं, दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया का चैंपियन ट्रॉफी 2018 में प्रदर्शन शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पांच मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की जबकि एक में उसे हार मिली। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच ड्रॉ खेला।