मुंबई,सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने लिंग समानता को सपॉर्ट किया है। उन्होंने कहा कि वह बेटा-बेटी के फर्क को खत्म करने की पैरवी करते रहे हैं। उन्होंने अपनी वसीयत भी दुनिया के सामने रख दी है।
बिग बी ने यह संदेश सोशल साठट्स और टिवीटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा है, मेरी मौत के बाद जो भी सम्पत्ति मैं छोड़ जाऊंगा वह मेरे बेटे और बेटी के बीच बराबर के दो हिस्सों में बांट दी जाए।
गौरतलब है उनके दो बच्चे हैं,एक बेटा और एक बेटी उन्हें लिंग समानता का बड़ा समर्थक कहा जाता है। पिछले साल अपनी फिल्म पिंक की वजह से इस विषय को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. इस फिल्म की रिलीज़ से पहले अमिताभ ने अपनी पोती और नातिन के लिए एक खुला ख़त लिखा था, जिसमें उन्हें बिना डर, बेझिझक अपने दम पर आगे बढऩे के लिए उन्होंने प्रोत्साहित किया था।